उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

वेस्ट वॉरीयर्स संस्था”, “रॉयल एनफील्ड” द्वारा सहयोग प्राप्त परियोजना रिस्पांसिबल ट्रैवल इनीशिएटिव के अंतर्गत पर्यावरण सखियों के माध्यम से पिछले 9 सालों से जिम कॉर्बेट और उसके आस-पास के गाँवों में सूखा कचरा प्रबन्धन पर कार्य कर रही है। अवगत कराना चाहता हूँ कि आज दिनांक 21 मार्च 2023 को गौजानी ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गाँव के ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य की सांकेतिक शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंदर रावत ने रिबन काटकर की।
इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख संजय नेगी जी, गौजानी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजहर जी, ग्राम प्रधान हिम्मतपुर देवेंद्र सिंह परिहार जी, ग्राम प्रधान सांवल्दे पूर्व पूरन गिरी जी, उप ग्राम प्रधान सांवल्दे पूर्व तारा बेलवाल जी, ग्राम प्रधान सांवल्दे पश्चिम जगदीश बनकोटी जी, ग्राम प्रधान ढेला मदन मोहन जी, ग्राम पंचायत सचिव महजब़ी जी के अतिरिक्त गौजानी की सम्मानित जनता पर्यावरण सखियों के साथ उपस्थित रही।
वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी से राजेश जी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 46 लोग उपस्थित रहे जिन्हें कचरे के यहाँ-वहाँ फेंके जाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं कचरे के समुचित समाधान के प्रति जागरूक किया गया।
