अतुल तिवारी संवाददाता
काशीपुर – दिनांक 14/07/ 2022 को वादीनी मुकदमा श्रीमती भोली पत्नी श्री शेर् मोहम्म्द् निवासी सुन्दर् नगर् कलोनी आकान्शा गार्डन काशीपुर उधम सिंह नगर ने थाने पर तहरीरी सूचना अंकित कराई कि उसके पति अली मोहम्मद ने उनकी नाबालिग पूत्री के साथ छेड़खानी की जिसके आधार पर कोतवाली काशीपुर पर FIR N 399/2022 धारा 504 ए,506 IPC ,9/10 पोक्सौ एक्ट बनाम शेर मोहम्मद पुत्र श्री महमूद हुसैंन् निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसके सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शेर मोहम्मद को एक अदद् नाजायज तमंचा मुकदमा वह कारतूस के किया बाईपास हाईवे काशीपुर से गिरफ्तार किया गया किया गया। बरामदगी नाजायज तमंचा के आधार पर थाना काशीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 401 /22 धारा 3/25 आर्म्स बनाम बनाम शेर मोहम्मद पंजीकृत किया गया
अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त
1_ शेर मोहम्मद पुत्र महमूद हुसैन निवासी सरवर् खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर
*बरामद माल*
1- एक अदद तमंचा नाजायज व एक अदद् कारतूस 315 बोर
*पुलिस टीम*
1-si गणेश दत्त भट्ट
2- SI कपिल कंबोज,
3- का0 गोविंद प्रसाद
, 4- का0 कैलाश
