अग्निपथ योजना को लेकर रामनगर में भी शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – सवाददाता 

रामनगर शनिवार को केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना को लेकर छात्रों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया लखनपुर चुंगी पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है उन्होंने सेना की लिखित परीक्षा भी शीघ्र कराने के साथ ही इसे वापस लेने की मांग की है वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

इस योजना को तत्काल वापस लेने के साथ ही इसका विरोध कर रहे लोगों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है छात्रों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *