निशुल्क प्रकाशन हेतु जन सूचनार्थ बॉबी पवार के समर्थकों द्वारा जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बॉबी पवार का लगातार बढ़ रहा कुनबा लोग खुद अपने खर्चे से खोल रहे कार्यलय अब चिन्यालीसौड़ मैं भी हुआ चुनावी कार्यालय , जनता के मुद्दे हो रहे नोट जिन पर मांगे जाएंगे वोट।
देहरादून। युवा व बेरोजगार युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश में उभरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने न सिर्फ सत्तासीन भाजपा की नींदे उड़ाई हुई है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की तो जमानत जप्त होने की नौबत आती नजर आ रही है। वह टिहरी लोकसभा क्षेत्र में सीधी टक्कर बॉबी पवार व महारानी माला राज्य लक्ष्मी में देखी जा रही है।
विशेषज्ञों की माने तो रानी माला राज्य लक्ष्मी से लोग लगातार तीन बार सांसद बनने के बाद बहुत ज्यादा नाराज हैं ,क्योंकि ना तो रानी तीन बार सांसद बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिली ना ही इस दौरान किसी से जनसंपर्क किया। क्षेत्र के लोगों की नाराजगी कुछ इस कदर देखी जा रही है कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है ,तो वही कांग्रेस के भी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर बॉबी पवार का समर्थन करने का आह्वाहन किया है। तो वहीं कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पद में होने के बावजूद भी बॉबी पवार जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
सूत्र यह अभी बता रहे हैं की आंतरिक रूप में कांग्रेस प्रत्याशी जो सिंह गुनसोला भी अपनी कई बैठकों में इशारों में यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह तो चुनाव जीत नहीं रहे तो बॉबी को वोट देकर उत्तराखंड की आवाज को संसद में मजबूत करें यह बात गुनसोला ने अपने टिकट मिलने के दौरान भी दोहराई थी कि अगर पार्टी ने उन्हें जबरन टिकट नहीं दिया होता तो वह भी निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन में आज खड़े होते और मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं।
आज इसी तरह चिन्यालीसौड़ मे लोकसभा प्रत्याशी बॉबी पवार जिनका चुनाव चिन्ह हीरा है उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन खुद समर्थकों ने कर डाला। बॉबी को इस बात की खबर भी नहीं की चिन्यालीसौड़ में कार्यालय भी खुल गया और समर्थकों ने वहां स्वयं के खर्चे से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया।
बॉबी न सिर्फ उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बन चुका है तो वहीं अभिभावको,पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति सबके लिए उम्मीद की किरण बनकर बॉबी आगे आ रहा है। इस पर बॉबी के समर्थकों ने कहा है कि बॉबी पवार ने अभी तक जितना हो सका किया है। आज बॉबी को पड़े लाठी, डंडों व जेल जाने के कर्ज चुकाने की बारी है। इसलिए हम अपने खर्चे से बॉबी पवार को चुनाव जीतेंगे और हमें पूर्ण विश्वास है उसके बाद बॉबी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।