“पिथौरागढ़ में मंत्री रेखा आर्या की सार्वजनिक निरीक्षण: खेल, युवा कल्याण और समाजिक उत्थान के संकल्प का संवाद।

ख़बर शेयर करें -

“पिथौरागढ़ में मंत्री रेखा आर्या की सार्वजनिक निरीक्षण: खेल, युवा कल्याण और समाजिक उत्थान के संकल्प का संवाद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट कॉलेज में कक्षा-कक्षों, हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया! उन्होंने हॉस्टल में अध्ययन व खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी खेल रुचि, हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा खिलाड़ी विद्यार्थियों को मन लगाकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अध्ययन हेतु प्रेरित किया ! इस दौरान खेल मंत्री ने स्पोर्ट कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा को लाइब्रेरी में जनरल नॉलेज की पुस्तकें रखने के निर्देश दिये! उन्होंने निर्देश दिये कि जिन खिलाड़ी छात्रों का वजन कम है उनकी डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि बच्चों का वजन बढ़ सके! उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण एवं शिक्षण कार्य करने के निर्देश कॉलेज स्टाफ को दिये!

यह भी पढ़ें 👉  एक बार फिर नीरज हूए सम्मानित।

 

 

 

इसके बाद खेल मंत्री ने स्पोर्ट कॉलेज में कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा साढ़े 5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय हॉल एवं कार्यदायी संस्था पेयजल निगम पिथौरागढ़ द्वारा साढ़े 24 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नेशनल गेम के लिए बहुउद्देशीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये! उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बहुउद्देशीय भवनों की हैंडओवर की कार्रवाई के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बहु उद्देशीय भवनों में किसी प्रकार की शीलन,पानी टपकने की समस्या आदि न हो! भवन मानकानुसार बने हों!

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने विभिन्न विधानसभाओं के लोगों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किया।

 

 

 

माननीय मंत्री ने कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण भी किया! इसके उपरांत माननीय मंत्री ने एचोली स्थित भारतीय खाद्य निगम के खाद्यान्न गोदामों का भी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने खाद्यान्न के कद्टों से खाद्यान्न निकाल कर खाद्यान्न की गुणवत्ता को भी देखा। वहीं खाद्यान्न गोदाम के मैनेजर देवेंद्र बोनाल से खाद्यान्न रखरखाव प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद माननीय मंत्री ने टकाना में 64 लाख 29 हजार की लागत से बने शूटिंग रेंज भवन का लोकार्पण किया!

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से भी बातचीत की। माननीय मंत्री ने मोस्टमानू मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपद एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना भी की। इन अवसरों पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद , प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह, एई ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज औली, गिरीश जोशी,मनोज सामंत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *