राधा कृष्ण महानाम संकीर्तन: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा संकीर्तन सुना और सम्मानित किया गया

ख़बर शेयर करें -

राधा कृष्ण महानाम संकीर्तन: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा संकीर्तन सुना और सम्मानित किया गया।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 05 मुखर्जी नगर में राधा कृष्ण महानाम संकीर्तन सभा कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व आनन्द शर्मा, दीपक सागर, बंटी कोली का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीराम सम्प्रदाय दिल्ली, राधे-राधे सम्प्रदाय मियापुर उत्तर प्रदेश, राधे कृष्ण सम्प्रदाय दिनेशपुर, हरिचाँद गुरुचाँद सम्प्रदाय सुंदरपुर, श्री गुरु सम्प्रदाय सुंदरपुर,श्री गणेश गोपाल सम्प्रदाय रामनगर आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वलाई विश्वास परिमल राय राहुल वर्मा सुनाई मंडल आदि लोग उपस्थित थे।