रामनगर: मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर: मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

दि0 14.05.24 को वादी आशीष कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद द्वारा एक किता तहरीर दि0 11.05.24 को खुद की मो0सा0 सं0 UK 19A 1138 वाईन शॉप के सामने से चोरी करने की लाकर दाखिल की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 171/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 'नये भारत की बात उत्तराखण्ड के साथ' कॉन्क्लेव में समान नागरिक संहिता और निवेश को लेकर की अहम घोषणाएं

 

 

उच्चाधिकारीगणो द्वारा उक्त अभियोग के अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर रामनगर शहर के सी0सी0टी0वी0 खंगाले गए तथा मुखबिरो की मदद से उक्त मो0सा0 UK 19A 1138 को अभि0 कंचन राम पुत्र हरीश राम नि0 हिम्मतपुर डोटियाल कानिया रामनगर नैनी0 से खताड़ी चौकी के सामने फील्ड से गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में ठंड बढ़ने पर अलर्ट: जिलाधिकारियों को बच्चों और जरूरतमंदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

 

 

पुलिस टीम –व0उ0नि0 मनोज नयाल
उ0नि0 भूवन चन्द्र जोशी
कानि0 भूपेन्द्र सिंह
कानि0 विपिन शर्मा