उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर, काशीपुर मे अवैध खनन जोरो पर है जिसके चलते विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हूये वाहनों को सीज किया जा रहा है। आज दिनांक 13.5.2022को कालू सिद्ध गेट से एक डम्पर अवैध खनन में लिप्त को पकड़ा जिसे पापड़ी चौकी में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में रामनगर रैन्ज तथा वन सुरक्षा बल के कर्मचारी थे।
दिनांक 11.2.2022को वंजारी प्रथम गेट से एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में लिप्त में पकड़ा जिसे गुलजार वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है टीम में रामनगर रैन्ज, वन निगम, व पुलिस विभाग के कर्मचारी थे।
22 टेरा डंपर को काशीपुर मे अवैध खनन करते हूये विभाग द्वारा सीज किया गया।
