रामनगर: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल संचालकों संग बैठक
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आगामी नवर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष को शान्ति, सौहार्द व सुरक्षापूर्वक मनाये जाने हेतु कोतवाली रामनगर में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर , प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा होटल ऐसोसिएशन से तथा रिसोर्ट/होटलों के संचालकों/प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में के सभी को माननीय उच्चतम न्यायालय/ माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा माननीय न्यायालय/शासन प्रशासन के आदेशों/निर्देशों का पूर्णतः पालन करने , रिसोर्ट/होटलों में कार्यरत सभी कर्मचारीयों का सत्यापन कराने की हिदायत की गयी। मीटिंग में होटल एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरीमान व समस्त रिजॉर्ट/होटल के जीएम व प्रतिनिधि मौजूद रहे।