रामनगर आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज में 15 दिवसीय 51 वी श्री रामलीला का गणेश पूजा उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधिवत हुआ शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज में 15 दिवसीय 51 वी श्री रामलीला का गणेश पूजा उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधिवत हुआ शुभारंभ।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर आदर्श रामलीला समिति ( रजि०) भवानीगंज में 15 दिवसीय 51 वी श्री रामलीला का गणेश पूजा उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी द्वारा किया गया 13 सितंबर से आरंभ होकर 27 सितंबर तक चलने वाली उक्त श्री रामलीला के शुभारंभ अवसर पर मंगलाचरण, नारद तप, कामदेव पराजय, नारद मोह, भगवान विष्णु की झांकी, रावण तप, नारद द्वारा रावण को कैलाश उठने की प्रेरणा, रावण-नन्दी वार्ता, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना, शिव जी का तांडव नृत्य, रावण वेदवती संवाद करने के लिए समस्त कलाकारों व समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी धामी सरकार।

 

 

 

कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने अपनी मां की बात को स्वीकारते हुए राजपथ सब छोड़कर 14 वर्षों का जंगल में वनवास काटा। इस प्रकार आज की युग के सभी भाइयों को श्री रामलीला से प्रेरणा लेने चाहिए कि किस प्रकार भगवान लक्ष्मण जी ने भी अपने भाई का साथ देते हुए 14 वर्ष जंगल में बताएं आज के युग में हर मनुष्य को श्री रामलीला से सीख लेनी चाहिए कि हमें हमेशा सत्य के साथ चलना चाहिए क्योंकि हमेशा सत्य की विजय होती है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें तुलसी का पौधा भेट करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

 

 

 

इस अवसर पर संस्थापक सदस्य एवं प्रेरणास्रोत मधुर किशोर अग्रवाल, मोतीलाल अग्रवाल, रामपाल किशोर, अध्यक्ष प्रदीप कुमार पूठिया, महाप्रबंधक सुनील कुमार पप्पू , महामंत्री अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा अंजू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नमित अग्रवाल, अति महाप्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा गुड्डू ,उपसचिव अजय कारीगर, सह उपाध्यक्ष किशोर चंद्र, मंदिर प्रबंधक ओमप्रकाश राणा, मंच व्यवस्थापक ओम प्रकाश रौत, कानूनी सलाहकार हिमांशु अग्रवाल एडवोकेट, दृश्य निर्देशक नीरज शर्मा, आशु शर्मा, मनीष कुमार मन्नू, मेकअप व्यवस्था चंद्रसेन कश्यप, रंगमंच सेवक अनु यादव, रंगमंच संबंधी सलाहकार रामपाल किशोर,

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के झूतिया गांव में जल भराव में फंसे 18 लोगों को पुलिस टीम ने किया सफल रेस्क्यू।

 

 

 

जुगेश अरोड़ा बंटी, कुर्सी व्यवस्थापक गौरव बिष्ट, तरुण कुमार, आदित्य यादव, विशेष सहयोगी घनश्याम गोला, जीवन अधिकारी, महिपाल, प्रकाश थापा, मनोज जोशी, ओम प्रकाश आर्यवंशी, मनोज आर्य, संदीप आर्य, संतोष कश्यप, संजय सागर, गगन बिष्ट, विनय कुमार एवं समस्त आजीवन सदस्यों एवं समस्त कलाकार निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू आदि लोग उपस्थित रहे ।