“ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखण्ड राज्य में “ड्रग फ्री देवभूमि” कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को 15 अप्रैल 2025 को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।
पुलिस टीम द्वारा लदुआचौड़ बेंड, गर्जिया रोड पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को स्कूटी (संख्या UK19B 5867) से 03.040 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
-
सूर्य प्रकाश आर्या, पुत्र प्रकाश चन्द्र आर्या, निवासी टेड़ा रोड, रामनगर, जनपद नैनीताल।
-
जतिन रावत, पुत्र स्वर्गीय चन्दन सिंह, निवासी टेड़ा रोड, लखनपुर, रामनगर।
इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 106/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:
-
उपनिरीक्षक जोगा सिंह
-
उपनिरीक्षक राजवीर सिंह
-
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
-
कांस्टेबल संजय कुमार
-
कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम
-
कांस्टेबल संजय सिंह
पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि नशे के कारोबार के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और किसी भी हाल में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।










