लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

 

रामनगर- एक महिला के साथ जमीनी मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में, करीब 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को, एसटीएफ कुमाऊं एवं रामनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर किया गिरफ्तार। वही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

वही घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के ग्राम करमपुर छोई निवासी रेशू दानी द्वारा पिछले वर्ष 17 मार्च को रामनगर के ग्राम ढेला बंदोबस्ती रामनगर निवासी बच्चे सिंह के खिलाफ जमीन के मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

 

 

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से उक्त आरोपी फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ एसएसपी नैनीताल द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस इनामी बदमाश को हल्द्वानी क्षेत्र के कमलुआ गांजा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें एनआईएफटी के न्यायालय में चल रहे हैं उसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *