रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोर को मोबाइल  के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोर को मोबाइल  के साथ किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दि0 25.09.23 को वादी शबाना पत्नी स्व0 मौ0 हनीफ नि0 फोजी कालोनी पूछ़ड़ी रामनगर नैनी0 की दाखिला तहरीर बाबत खुद के घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर मे कूलर के उपर उनके बच्चो के दो मोबाइल चोरी करने की दाखिल की गई थी जिसमे थाना हाजा पर FIR NO 433/23 U/S 380 IPC पंजीकृत की गई थी ।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

उक्त अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा विवेचक को दिशा निर्देश दिए गए जिसमे थाना हाजा से उ0नि0 जोगा सिंह, हे0का0 राजेश कुमार का0 विपिन शर्मा के द्वारा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

 

 

अभि0 आरिस खान पुत्र जाहिद भूरा खान नि0 पूछड़ी थाना रामनगर नैनी0 उम्र 19 वर्ष को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है