रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 73 हजार रुपये नकद और 180 शराब बोतलों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 73 हजार रुपये नकद और 180 शराब बोतलों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर, 23 जुलाई 2025 —
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “Drug Free Devbhoomi” अभियान और वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल पुलिस लगातार सख्त निगरानी बनाए हुए है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप कार के माध्यम से क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नया कोशी पुल पर वाहन संख्या UK18B8601 (EON कार) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की की 15 पेटियां (कुल 180 बोतलें) तथा ₹73,800 रुपये नकद बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया—

  1. प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

  2. मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट, निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर, जिला नैनीताल

दोनों के विरुद्ध थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 275/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियाँ शुरू—जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक, इस बार मेले का होगा भव्य स्वरूप।

बरामदगी:

  • इम्पीरियल स्टाइल व्हीस्की की 15 पेटियां (कुल 180 बोतलें)

  • ₹73,800 रुपये नकद

  • वाहन EON कार संख्या UK18B8601

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • उप निरीक्षक मनोज नयाल

  • हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन

  • कांस्टेबल शुभम कुमार

  • हेड कांस्टेबल राकेश जोशी

  • कांस्टेबल पुखराज यादव एवं महबूब आलम

पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही “ड्रग फ्री देवभूमि” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।