रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांछित आरोपी से बरामद हुआ वारदात में प्रयुक्त डंडा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर, 18 जुलाई। ग्राम बेड़ाझाल में मारपीट के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी अरमान पुत्र स्व. मेहर आलम निवासी बाग बस्ती, गुलरघट्टी, रामनगर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा (आलाक़त्ल) बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जून 2025 को ग्राम बेड़ाझाल निवासी असरफ पुत्र भूरे की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 216/25, धारा 190/191(2)/191(3)/103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सिकंदर समेत पांच अन्य आरोपियों को 15 जून को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अन्य आरोपी अरमान फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी अरमान की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट एवं उद्घोषणा आदेश प्राप्त कर उसके निवास स्थान पर उद्घोषणा चस्पा की थी। दबाव बढ़ता देख आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद न्यायालय की अनुमति से पुलिस ने आरोपी का रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान अरमान की निशानदेही पर आज दिनांक 18 जुलाई को घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा बरामद किया गया। बरामदगी के पश्चात आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में शामिल रहे:
-
अरुण कुमार सैनी (प्रभारी निरीक्षक, थाना रामनगर)
-
उप निरीक्षक मनोज नयाल
-
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पुण्डीर
-
कांस्टेबल प्रयाग कुमार
-
कांस्टेबल विपिन शर्मा
पुलिस का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

























