24 नशे के इन्जेक्शन व 1.20 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर पुलिस ने एक आरोपी को किया ग्रिफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

24 नशे के इन्जेक्शन व 1.20 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर पुलिस ने एक आरोपी को किया ग्रिफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दि0 05.11.23 को उ0नि0 जोगा सिंह मय हमराही कर्म0गणो द्वारा निगम की तरफ होते हुये चमुण्डा मन्दिर के पास पहुंचे तो वहां पर पूर्व मे मन्दिर मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति को खण्डित कर दिया गया था जिस सम्बन्ध मे मन्दिर के पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की जा रही थी तभी एक व्यक्ति कोसी नदी से ऊपर चमुण्डा मन्दिर की तरफ आया जिसके हाथ मे सफेद रंग की थैली थी जो पुलिस वालो को देखकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

 

 

जिसे पुलिसकर्मियो द्वारा दोड़कर पकड़ लिया नाम पूछने पर उसने अपना नाम नईम अहमद s/o मोहम्मद यामीन नई बस्ती गुलरघट्टी नैनीताल उम्र-28 वर्ष बताया थैली को खोलकर देखा तो उसमे कुल 24 नशे के इन्जेक्शन व 1.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई । जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 483/23 U/S 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार।

 

 

पुलिस टीम – उ0नि0 जोगा सिंह
हे0का0 हेमन्त सिंह
हे0का0 राजेश कुमार
कानि0 विपिन शर्मा