रेलवे स्टेशन पार्किंग से चोर गिरफ्तार, चोरी के Realme और Redmi मोबाइल बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रेलवे स्टेशन पार्किंग से चोर गिरफ्तार, चोरी के Realme और Redmi मोबाइल बरामद

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दि0- 07/02/25 को वादी मो० अयाज़ पुत्र फसाहत हुसैन निवासी किदवई नगर निकट ख्वाजा मस्जिद थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल ने थाने में तहरीर दी कि खुद के घर से पिता का मोबाईल फोन REALME 12PRO तथा खुद के भाई मो० अजमान का मोबाईल जो कि REDMI 12 का था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय हिमालय क्षेत्र एक सतत भविष्य की ओर’ पुस्तक का विमोचन, जलवायु अनुकूलन पर जोर

 

 

जिस पर थाने में मु0 FIR NO-35/25 U/S 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया।

 

 

उक्त मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 08/02/25 को माल मुल्जिममान की तलाश करते हुए एक अभि0 दिवाकर पुत्र धर्मवीर निवासी जवाहर नगर गोला किनारे, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -18 वर्ष को रेलवे स्टेशन की पार्किग बनभुलपुरा से चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन 1- Readmi 12 व 2- मोबाइल Realme के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीडीएस और मुख्यमंत्री की बैठक, सुरक्षा मुद्दों पर हुई बातचीत

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 मोनी टम्टा
2- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3- कानि0 विनोद नाथ