तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सतर्कता के निर्देश।

तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सतर्कता के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सतर्कता के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर प्रदेशभर में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को 24×7 अलर्ट पर रहने और फील्ड में मौजूद रहकर हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सरकार प्रभावितों की भावनाओं और संवेदनाओं से भी जुड़ी है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को शीघ्र पुनर्वास की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर तमक नाले में बहे पुल को लेकर बीआरओ से जल्द बैली ब्रिज बनाने को कहा। साथ ही गंगोत्री हाईवे को यात्रा प्रारंभ होने से पहले सुरक्षित बनाने और बरसात खत्म होते ही सभी सड़कों पर पेचवर्क कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

उत्तरकाशी के हर्षिल और स्यानाचट्टी में बनी झीलों की लगातार निगरानी और रिवर चैनलाइजेशन की आवश्यकता पर भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया। उन्होंने नदियों के जलस्तर पर दिन-रात नजर रखने और खतरे की स्थिति में लोगों को तुरंत सचेत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा न्यूनीकरण पर सख्त सरकार, एक हफ्ते में विभागीय एक्शन प्लान।

मौसम विभाग की चेतावनी

  • 01 सितंबर: देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा (रेड अलर्ट)।

  • शेष जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)।

  • 02 सितंबर: देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना (ऑरेंज अलर्ट)।