रात्रि चौपाल से किसानों को राहत, 120 उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण।

ख़बर शेयर करें -

रात्रि चौपाल से किसानों को राहत, 120 उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कालाढूंगी (नैनीताल)।
तहसील कालाढूंगी क्षेत्र में रात्रि चौपाल किसानों और ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। चौपालों के माध्यम से निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अब तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं।

जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल के आदेश एवं एसडीएम कालाढूंगी विपिन चंद्र पंत के निर्देशों के क्रम में यह अभिनव पहल शुरू की गई है। राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा लगातार रात्रि चौपालों का आयोजन कर सर्द रातों में अलाव के बीच ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और मौके पर ही निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरण दर्ज कर उनका निस्तारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

इस नई व्यवस्था से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत हुआ है। ग्रामीणों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की है, वहीं उच्चाधिकारियों ने भी इसे प्रशासन की संवेदनशील और जनोन्मुखी कार्यशैली का उदाहरण बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने की आत्महत्या, फेसबुक लाइव में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत 120 निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खतौनियों का वाचन करते हुए ऐसे मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि भूमि से जुड़े कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की सख़्ती से कांपे नशे के सौदागर* *SOG व मुखानी पुलिस ने 62 लाख से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर दबोचे*

रात्रि चौपाल की यह पहल शासन की पारदर्शी, संवेदनशील और जनहितैषी सोच को धरातल पर उतारने का सशक्त उदाहरण बन रही है।