कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई।  डॉ० धीरज कुमार पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा झण्डा रोहण किया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ० धीरज कुमार पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इसके पश्चात समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई। निदेशक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्बोधित कर गणतंत्र दिवस एवं भारत का संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कार्यक्रम में श्री एस०एस० रसाईली, अपर प्रमुख वन संरक्षक भी उपस्थित थे,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

 

 

उनके द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टाफ को सम्बोधित किया गया। निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड वन भवन में प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के 04 वन आरक्षियों क्रमशः कु० स्वाति कु0 प्रेरणा शर्मा, कुछ सोनी, श्री मुज्जमील तथा 01 वन दरोगा श्री पारवती नन्दन जोशी को वन एवं वन्यजीव सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है, जो कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए एक गौरवान्वित पल है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

 

आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम एवं विविध रेस्क्यू कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० हिमांश पांगती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी तथा डॉ० आयुष उनिया, पशु चिकित्साधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व के अर्न्तगत वन एवं वन्यजीव सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर मो0 इरशाद, वरिष्ठ सहायक, श्री हरिओम, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा विविध वन दरोगा, वन आरक्षी, महावतों तथा दैनिक श्रमिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

 

उक्त कार्यक्रम के दौरान एस०एस० रसाईली, अपर प्रमुख वन संरक्षक, डॉ० धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० हिमांश पांगती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० आयुष उनिया, पशु चिकित्साधिकारी, हंसा पांगती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी तथा ललित मोहन आर्य, वन क्षेत्राधिकारी, शोध, प्रमोद कुमार सत्यवली, वन आरक्षी तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिपिकीय स्टाफ तथा फील्ड स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *