सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर,मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। स्कूल की इमारत को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की प्रधानाचार्या मीना पाथंरी द्वारा राष्ट्रीय झंडा लहरा के की गई।ज्ञान और सच की देवी का आशीर्वाद लेने के पश्चात उत्सव की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा देशभक्ति के गीतों के साथ हुई। छात्रों ने देवी सरस्वती को पीले फूल अर्पित किए।
उसके बाद विद्यार्थियों ने अलग-अलग गतिविधियों जिसमें देश भक्ति की कविताएं, भाषण, देशभक्ति के गीत और नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय प्रांगण मैं बैठे सभी छात्रों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों वह समाज में अपना अमूल्य योगदान दिए हुए महान विभूतियों का वेश धारण कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की समाप्ति में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा मां सरस्वती की बसंत पंचमी पर महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि सरस्वती माता की पूजा से बुद्धि निर्मल वह सकारात्मक सोच का विकास होता है।
