रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
केदारनाथ से दर्शन कर वापस आ रहे तीर्थयात्रियों से भरी कार अनियंत्रित होकर कौडियाला के पास गंगा में गिर गई। सूचना मिलते ही जल पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल गंगा में समाई कार का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। कार के अंदर मेरठ के चार तीर्थयात्री बैठे थे।
जिनकी पहचान 52 वर्षीय पंकज शर्मा, 40 वर्षीय दलवीर जैन, 25 वर्षीय नितिन और 19 वर्षीय हर्ष गुर्जर के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास पुलिस को कार का स्क्रेप और तीर्थयात्रियों के मोबाइल मिले हैं। किसी तरह पुलिस ने मोबाइल चालू कर डायरेक्टरी से मिले नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया। मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन मेरठ से घटनास्थल पर आने के लिए निकल चुके हैं। जनपद टिहरी के पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर भी घटना स्थल पर मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने जल पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जल्द से जल्द कार को गंगा में तलाशने के लिए भी कहा है।