रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छः मजदूर गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, एसडीएम अर्पणा ढोंढियाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
आज सुबह नौ बजे के करीब रुद्रप्रयाग जिला जिला मुख्यालय से छः किमी दूरी पर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग पलट गई। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में एक दर्जन मजदूर लगे हुए थे, जिनमें आठ मजदूर सैटरिंग के नीचे दब गये। घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के जरिये पहले छः मजदूरों को बाहर निकाला गया, जबकि दो मजदूर अंदर ही फंसे थे। इन्हें निकालने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया गया। लेकिन तब तक ये मजदूर दम तोड़ चुके थे।
बता दें कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नरकोटा में आॅल वेदर कार्य के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल डबल लेन के तहत तैयार बनाया जा रहा है, जिस पर 64 करोड़ की लागत खर्च की जानी है। आॅल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है, जबकि जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। आज घटी घटना ने आॅल वेदर कार्य की पोल ही खोलकर रख दी है। ऐसे में निर्माण कार्य की पोल खुल चुकी है। घटना के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, एसडीएम अर्पणा ढोंढियाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।