भारत सरकार के तत्वाधान में नदी उत्सव नमामि गंगे एवं जल शक्ति चलाया गया अभियान।

ख़बर शेयर करें -

गूरजोत सिंह राठौर – मीडिया प्रभारी

आज दिनांक 23 दिसंबर 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव नदी उत्सव के तहत नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नदी उत्सव जो 17 से 23 दिसंबर तक चलाया गया अभियान आज दिनांक 23 दिसंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रीति त्रिवेदी, चीफ प्रॉक्टर जी०सी० पंत, नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉक्टर भावना पंत, नमामि गंगे समन्वयक मुरली धर कापड़ी भूगोल विभाग के प्राध्यापक एवं मुख्य अतिथि,

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

रामनगर के जनप्रतिनिधि विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर की मुख्य कोसी नदी के रखरखाव उसके जल संरक्षण पर प्रकाश डाला। माल धनचौड़ के सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में एन०सी०सी० छात्र /छात्रा द्वारा 17 से 23 दिसंबर तक किए गए कार्यक्रम की महत्वता पर अपने विचारों को व्यक्त कर स्वच्छ समाज, स्वच्छ नदी, स्वस्थ मन का संकल्प लिया गया जिसमें योग प्रशिक्षक मुरली धर कापड़ी द्वारा विभिन्न योग आसन, प्राणायाम, व मुद्राओं को कराते हुए महत्व को समझाया। वही नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉक्टर भावना पंत जी ने जैव विविधता एवं उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *