रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर। देखिये कितने पदों के लिए होगी भर्ती।

ख़बर शेयर करें -

अमित नोटियाल – संवाददाता

रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर।

रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए कल से आवेदन होंगे शुरू।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी भर्तियां।

एमकेएसएसएसएस एजेंसी को सौंपी गई है परीक्षा कराने की जिम्मेदारी।

ड्राइवर के 233 और कंडक्टर के 356 पदों के लिए होगी भर्ती।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

ड्राइवर की शैक्षणिक योग्यता 8 पास और कंडक्टर की रखी गई है 12 पास।

ड्राइवर के लिए 42 वर्ष और कंडक्टर के लिए 40 वर्ष आयु की गई है अनिवार्य।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

13 अगस्त से 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *