आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान अवैध ब्रांडेड शराब और कच्ची शराब का पकड़ा जखीरा।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान अवैध ब्रांडेड शराब और कच्ची शराब का पकड़ा जखीरा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 19/12/2024 को जिलाधिकारी महोदय नैनीताल तथा जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 रामनगर द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध क्रिसमिस और थर्टीफर्स्ट को लेकर त्वरित चैकिंग अभियान के दौरान आज सायं कालीन आबकारी टीम द्वारा जगह जगह चैकिंग एवम् तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध तस्करी पर पुलिस का वार: खास केबिन में छिपाया गया 2 लाख का लीसा जब्त।

 

 

 

स्थान सवालदेव कानिया एवं ढेला एवम् पटरानी में अवैध रुप से संदिग्ध स्थल चैकिंग की गईं चैकिंग के दौरान घरों में छुपाकर रखा हुआ शराब बनाने के लिए कच्ची शराब तथा लहन और शराब में उपयुक्त उपकरणों को टीम ने मौके पर है नष्ट करते हुए कच्ची शराब बेचने वालों को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो पूछताछ में देर रात ढेला में एक रेस्टोरेंट के पीछे घर में छुपाकर रखी हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

 

 

अवैध रूप से रॉयल स्टैग तथा मैक ड्यूल और ब्लेंडर प्राइड लगभग 96 पव्वे तथा 24 बोतल पिकनीक मार्का के 48 पव्वे ब्रांड घर में छुपाकर रखे मिले टीम मौके पर पुछताछ करने पर उक्त घर स्वामी ने उक्त मदिरा को अपना होना बताया टीम ने उक्त मदिरा को कब्जे में लेकर रजत सिंह रावत पुत्र बालम सिंह निवासी ढेला रामनगर नैनीताल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुवे अभियुक्त को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिकों का वीर नारियों द्वारा बनाया गया विजय दिवस।

 

 

 

टीम अवैध शराब बचने वाले तस्करों की पहचान करने में जुटी है टीम में मौके पर धर्म सिंहरावत आबकारी सिपाही अल्का शर्मा आबकारी सिपाही कुंवर सिंहबोहरा पीआरडी जवान आदि मौजूद रहे