रोशनी पाण्डेय सह -सम्पादक

रुद्रपुर- विधानसभा चुनावों को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अलग-अलग हिस्सों में वाहन चेकिंग अभियान चला कर हर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसी के तहत सीओ पंतनगर अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस हल्द्वानी मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने एक कार को रोका जब तलाशी ली गई तो कार से पुलिस ने 4.85 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम शाहजेन निवासी वनभूलपुरा हल्द्वानी बताया। वहीं कार चालक द्वारा बरामद रकम के संबंध में मौके पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएं। लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी गई।सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आचार संहिता में पचास हजार रुपए से अधिक की रकम लेकर चलना प्रतिबंधित है।























