रुद्रपुर: होमगार्ड कार्यालय में कोबरा सांप की दृश्यमानता, रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ तनावपूर्ण माहौल।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर: होमगार्ड कार्यालय में कोबरा सांप की दृश्यमानता, रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ तनावपूर्ण माहौल।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

रुद्रपुर जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में आज लगभग 4:30 फुट लंबा कोबरा सांप होमगार्ड कार्यालय स्टोर में दाखिल होता देखा गया वहां पर मौजूद होमगार्ड महिला कांस्टेबल द्वारा इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिला कमांडेंट को दी जिस पर कमांडेंट प्रतिभा ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा टीम गठित कर होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

 

 

 

तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को टीम ने अपने कब्जे में लेकर टांडा रेंज जंगल में कब्र को छोड़ दिया बात करें जिस टाइम वहां पर कोबरा सांप स्टोर रूम में दिखाई दिया तो एक बार के लिए होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में अफरा टपरी माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियाँ शुरू—जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक, इस बार मेले का होगा भव्य स्वरूप।

 

 

 

 

और वहां पर मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से होमगार्ड कमांडेंट प्रतिभा ने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को एक साइड में खड़े रहने को कहा और वन विभाग की टीम द्वारा कब्र को रेस्क्यू कर सकुशल होमगार्ड कार्यालय से ले जाया गया।