उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के द्वितीय दिन आज दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को फाइनल मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य खेला गया, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर की टीम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की टीम को 1-0 से परास्त कर प्रतियोगिता अपने नाम की। फाइनल मैच का शुभारंभ माननीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ योगेश चंद्र द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।
फाइनल मुकाबले में हरि सिंह महर, अखिलेश मंडल, अमित वेद, पुष्कर जोशी एवं मुकेश मेहरा ने निर्णय को की भूमिका अदा की। आयोजक सचिव डॉ योगेश चंद्र सभी आगंतुकों खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच, पत्रकार बंधुओं एवं उपस्थित स्थानीय जनता का स्वागत किया। फाइनल मुकाबले में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ जी सी पर पंत, डॉ सुमन कुमार, अजय सिंह, डॉक्टर दीपक खाती, रंजीत मटियाली, हुकुम सिंह, बलवंत सिंह, भगत सिंह, जितेंद्र सिंह एवं महेंद्र आर्य ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एमसी पांडे ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सहयोग कर रहे सभी कर्मचारियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
