उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक -01-12-2022 (गुरुवार ) एस. एस. जे. राजकीय स्ना. महाविद्यालय, स्यालदे, अल्मोड़ा में एन. एस. एस. के तत्वाधान एवं प्राचार्य डॉ डी. सी. पंत के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी ममता गौड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे डॉ जगदीश चन्द्र -सहायक प्राध्यापक (हिंदी), डॉ. अमित कुमार -सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान), डॉ हेमा एवं डॉ भावना वर्मा उपस्थित रहें।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से समाज में एड्स के प्रति भय के स्थान पर जागरूकता का प्रसार करना था।
