दुःखद हादसा: कोसी स्टोन क्रेशर में काम कर रही महिला की लोडर के नीचे आने से मौत।

ख़बर शेयर करें -

दुःखद हादसा: कोसी स्टोन क्रेशर में काम कर रही महिला की लोडर के नीचे आने से मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती
रामनगर क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय कोसी स्टोन क्रेशर में कार्यरत पूनम देवी नामक महिला पर एक लोडर अचानक चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब लोडर परिसर में कार्यरत था और अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया। महिला की मौत के बाद क्रेशर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के इष्टतम उपयोग पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विभागों को हॉलिस्टिक प्लान बनाने के निर्देश

मृतका पूनम देवी के परिवार में इस दुखद घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिजन बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में आतंकी हमले की आशंका पर नैनीताल पुलिस की हाई-इंटेंसिटी मॉक ड्रिल।

प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।