कोसी नदी में 12 वर्षीय बालक की डूबने से दुखद मृत्यु: पुलिस और SDRF की तत्परता से शव बरामद।

ख़बर शेयर करें -

कोसी नदी में 12 वर्षीय बालक की डूबने से दुखद मृत्यु: पुलिस और SDRF की तत्परता से शव बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 दिनांक 22.09.24 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि नई बस्ती पूंछड़ी के पास कोसी नदी में एक बच्चा नहाते समय डुब गया है । उक्त सूचना पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय , रामनगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर , व0उ0नि0 मौ0 यूनुस , व0उ0नि0 मनोज नयाल आदि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा पूर्व से मौजूद SDRF की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा एवम उनकी धर्मपत्नी के कंधों में सजे सितारे व कॉलर बैंड, जीवन के साथ-साथ सफलता की राह पर भी साथ चल रहे प्रहलाद और प्रीति, दोनों IPS को मिला सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं रेंज ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं।

 

 

उक्त पुलिस बल तथा SDRF की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से 03 किमी आगे मृतक मास्टर धीरज सिंह पुत्र गोविन्द सिंह नि0 पूछड़ी रामनगर उम्र 12 वर्ष का शव कोसी नदी से बरामद किया गया । उक्त घटित घटना में मृतक धीरज सिंह उपरोक्त अपने भाई बहनों के साथ आज दिन मे लगभग 14.00 बजे नहाने गया था , इसी दौरान गहरे पानी में पंहुचने के कारण उक्त नदी में डुब गया । मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है ।