सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर निवासी दो युवक बाइक सवारों को ट्रक ने काशीपुर हाईवे पर कुचला, दोनों युवक रुद्रपुर से वापस अपने घर रामनगर आ रहे थे। इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। साथी पंचनामा वह पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रामनगर विकासखंड के पीरुमदारा निवासी यशपाल सिंह और संदीप रावत के साथ बुधवार को बुलेट से रुद्रपुर आए थे।
शाम को जब दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे तभी काशीपुर रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे उतरते ही तेल मिल कर पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट को टक्कर मारी टक्कर इतनी भयानक थी कि संदीप डिवाइडर की साइट गिरा, यशपाल मौके पर ही गिर गया।
ट्रक चालक को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
