उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जनपद नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि रामनगर रोडवेज स्टेशन के समीप रानीखेत रोड पर बस चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों गोरी पाण्डेय और विक्रम नेगी को बुरी तरह रौंद दिया।
जिसमें मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इतना ही नहीं नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रही बस ने वहां मौजूद एक कार को भी क्षतिग्रस्त किया साथ ही सड़क किनारे खड़े फलों कें थेलों का भी नुकसान हुआ है।
रामनगर की यह पहली सड़क दुर्घटना नहीं
रामनगर क्षेत्र में इससे पहले भी सड़क दुर्घटना हुई यह गरीमत रही थी कि उसमें किसी की भी जान नहीं गई आपको बता दें कि भवानीगंज के भगत सिंह चौक पर दो दिन पूर्व शाम के समय एक ट्रक चालक ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था। रामनगर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ एक चिंता का विषय बनती जा रही है क्योंकि अधिकारियों की इस सड़क दुर्घटनाओं से कोई भी सबक लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे है और नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट बस संचालक अपनी बसों को संचालित कर रहे हैं और आरटीओ विभाग उनको सड़क पर चलने की परमिट भी दे देता है, ना बस में सवारियों की गिनती और ना ही बस के मानकों का पता है। इन सड़क बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में आरटीओ विभाग ही नहीं बल्कि और भी जिम्मेदार विभाग सम्मिलित हैं।
क्योंकि सड़क किनारे आप देखोगे कि किस तरीके से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमा रखा है। भले ही प्रदेश में धामी सरकार अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान क्यों ना चला रही हो लेकिन रामनगर का प्रशासन है कि धामी के इस अभियान पर पलीता लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। बढ़ती ट्राफिक समस्याओं को देखते हुए जनपद नैनीताल के जिला अधिकारी द्वारा मीटिंग का आयोजन भी किया गया था और इस मीटिंग में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया गया था।
लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने जिला स्तर के अधिकारियों के आदेशों का पालन नही करें है दफ्तरों में बैठकर ऐसी (AC) का मजा लेते अधिकारी दिखाई दे रहें हैं। इस दुर्घटना में 2 यूवको की मौत नही हूई है जबकि दो परिवारों को भी बहुत गहरा जख्म मिला है। कौन है इस दुर्घटना का जिम्मेदार।
