सड़क हादसा : स्कार्पियो की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सीतापुर, तंबौर इलाके के गैठा हजरतपुर में बुधवार की सुबह गम का माहौल था। ग्रामीण हों या रिश्तेदार सभी की आंखें नम थीं। लखनऊ के अलीगंज में गुलाचीन मंदिर के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो में फंसकर स्कूटी सवार दंपति व दो बच्चे करीब सौ मीटर तक घिसटते रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

 

इसमें राम सिंह, पत्नी ज्ञान देवी व दो बच्चों राज व अंश की भी मौत हो गई थी। हादसे ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां पल भर में छीन लीं। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। राम सिंह के पिता राम पल्टन व मां राजरानी बेहोश हो गए। परिवारीजन सुबह लखनऊ रवाना हो गए। गांव में भी लोग राम सिंह के व्यवहार व परिवार के लिए संघर्ष की चर्चा करते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

 

अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम मेला लगा था। परिसर में टेंट हाउस से सामान भी आया था। पत्नी व बच्चे रात में मेला देखने गए थे। वहीं राम सिंह ने टेंट का सामान खाली कराकर वाहन में लोड कराकर रवाना कर दिया। इसके बाद रात दो बजे वह पत्नी व बच्चों को लेकर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में सभी हादसे का शिकार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *