गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियां फुलप्रूफ – डीजीपी ने खुद संभाली कमान।

ख़बर शेयर करें -

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियां फुलप्रूफ – डीजीपी ने खुद संभाली कमान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुद्रपुर, 18 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में कल 19 जुलाई को होने वाले ‘निवेश उत्सव’ के मद्देनजर आज एक उच्चस्तरीय सुरक्षा डी-ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिभाग करने को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद किया गया है।

इस सुरक्षा समीक्षा बैठक की डी-ब्रीफिंग स्वयं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने की। उन्होंने पुलिस लाइन, रुद्रपुर में समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित स्पष्ट निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर नैनीताल पुलिस का पर्यावरण को सलाम, लगाए 369 पौधे "मां के नाम"


उच्चाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग

मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस विशेष ब्रीफिंग में निम्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे:

  • एडीजी (कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेसन

  • एडीजी एपी श्री अंशुमान

  • आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल

  • आईजी अभिसूचना  करन सिंह नगन्याल

इन अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा योजना, पुलिस बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, विशिष्ट स्थानों की निगरानी तथा आपातकालीन प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी साझा की। संभावित सुरक्षा चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड बनाएगा पौधरोपण का रिकॉर्ड: हरेला पर्व पर एक दिन में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे।

गंभीर सुरक्षा दृष्टिकोण और लॉजिस्टिक योजना

बैठक के दौरान एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा सहित सभी ज़िला व मंडलीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस उच्चस्तरीय चर्चा में वीआईपी सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा लॉजिस्टिक सपोर्ट पर विशेष जोर दिया गया।


वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल

श्रेणी संख्या
पुलिस अधीक्षक 06
अपर पुलिस अधीक्षक 06
पुलिस उपाधीक्षक 15
निरीक्षक 32
उपनिरीक्षक / सहायक उपनिरीक्षक 199
महिला उपनिरीक्षक 31
मुख्य आरक्षी / आरक्षी 511
महिला आरक्षी 101
पीएसी 03 कंपनियाँ, 02 सेक्शन

निष्कर्ष:

गृह मंत्री अमित शाह की रुद्रपुर में उपस्थिति को लेकर ‘निवेश उत्सव’ एक अत्यंत हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम है, जिसे सुचारु व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु राज्य पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। सभी सुरक्षा एजेंसियाँ आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि यह आयोजन शांति और सफलता के साथ सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब के 30 मुकदमे दर्ज, जंगल से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद।