नाजिम कूरेशी – संवाददाता

आज दिनांक 2 फरवरी 2023 को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रिंगोड़ा चौकी में स्थानीय ग्राम वासियों के साथ वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गईl बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह रावत, ई0डी0सी0 अध्यक्ष द्वारा की गयी l बैठक में ओम राज विश्नोई, उप राजिक द्वारा स्थानीय ग्राम वासियों से वन अग्नि कॉल 2023 में सहयोग की अपील की गई l देवेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष द्वारा ग्रामवासियो की तरफ से वन विभाग को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया
इस दौरान गोष्ठी मै ओमराज विश्नोई, उपराजिक, देवेंद्र रावत, ई0डी0सी0 अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार, वन आरक्षी, शरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे l
