आईआईएम काशीपुर में उत्तराखंड प्रकोष्ठ की स्थापना: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया उद्घाटन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि०) गुरमीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईआईएम काशीपुर में उत्तराखंड प्रकोष्ठ की स्थापना को एक अहम कदम बताते हुए कहा कि आज प्रदेश की तीन यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन हुआ है। जिसमें कुमाऊं यूनिवर्सिटी, पं. गोविंद बल्लभ पंत कृषि यूनिवर्सिटी और उत्तराखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सब मैनेजमेंट और रिसर्च के द्वारा अपने प्रदेश के विकास को और अर्थव्यवस्था को अगले स्टेप पर ले जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस तरह गुरु द्रोणाचार्य ने शिक्षा के लिए काशीपुर को चुना था ठीक उसी तरह भारत सरकार ने इस पावन भूमि को प्रबंध के क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बहाने के लिए आईआईएम काशीपुर को स्थापित किया है। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य उत्तराखंड के लोगो की सोच में बदलाव लाकर प्रदेश को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है।
उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड सेल” उत्तराखंड राज्य एवं आईआईएम काशीपुर के लिए एक ‘थिंक टैंक’ का काम करेगी जो कि राज्य एवं संस्थान के बीच एक सेतु होगा। उन्होंने कहा कि हम सब ने एक साथ मिलकर यह भी निर्णय किया कि मैनेजमेंट के तरीकों को अपनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने को कैसे स्थापित कर सके। उन्हें खुशी है कि आईआईएम काशीपुर ने अपने सफलतम 13 वर्ष पूर्ण किये हैं और इन 13 वर्षों में अपना बहुत नाम कमाया है। आईआईएम काशीपुर हर एक चुनौती को वाकई में चुनौती के रूप में लेते हुए हमेशा उसके समाधान को ढूंढते हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के बाद मैंने यह जाना की भारत को किस तरह से आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में आईआईएम काशीपुर में मदद कर सकता है।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सरकार के लिए योजना एवं कार्यक्रम को विकसित, आकलन एवं क्रियान्वयन में योगदान करना है। ये तीन क्षेत्र है टूरिज्म (पर्यटन), कृषि, (उद्यान) एवं तकनीक। उन्होंने कहा कि इन तीन क्षेत्रों में राज्य के समग्र विकास के लिए योजना तैयार की जाएगी एवं क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड सरकार के अधिकृत विभाग, संस्था एवं मंत्रालय को उत्तराखंड प्रशासन के नियमो के अनुसार सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह महत्वकांक्षी योजना उत्तराखंड के लोगों की सोच बदलाव लाने के लिए अहम कदम है जिससे कि इस राज्य के हर एक नागरिक के मन में कुछ कर दिखाने की चाहत जाग्रत हो।
जिसमें भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर का अहम रोल होगया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि उधम सिंह नगर जिला का यह सौभाग्य है की आईआईएम उनके अपने परिसर में है। सभी संस्थान उत्तराखंड सेल से जुड़कर विकास के नए रास्ते के लिए नए तरीको का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ यानि ‘सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है’ की परंपरा भी समाज और विश्व कल्याण को बढ़ावा देती है।
इस अवसर पर कुलपति उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी डॉ ओंकार सिंह, कुलपति कुमाऊं यूनिवर्सिटी दीवान सिंह रावत, कुलपति गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रॉद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर डॉ0 एम एस चौहान, बोर्ड मेंबर संदीप सिंह, एनके मिश्रा, निदेशक आई आई एम काशीपुर सोमनाथ चक्रवर्ती, एडीएम अशोक कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।