रामनगर श्री अग्रवाल सभा के चुनाव संपन्न, शलभ मित्तल ने मारी बाजी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर श्री अग्रवाल सभा के चुनाव संपन्न, शलभ मित्तल ने मारी बाजी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। श्री अग्रवाल सभा रामनगर के 14 वर्षों बाद हुए चुनावों में कुल 30 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से 15 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।

चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए इस बार हाईटेक तकनीक का उपयोग किया गया। पूरा मतदान परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहा। मतगणना के दौरान प्रत्येक बैलेट पेपर को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, वहीं आम जनता के लिए परिसर के बाहर भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की कौशल विकास विभाग की समीक्षा, युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने पर दिया जोर

चुनाव पर्यवेक्षक महापौर काशीपुर दीपक बाली एवं मुख्य चुनाव अधिकारी अंशुल जिंदल की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। कुल 2460 मतदाताओं में से 1977 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

इस चुनाव में शलभ मित्तल ने सर्वाधिक 1269 मत पाकर प्रथम स्थान हासिल किया।