रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

विगत सप्ताहों की भांति इस शुक्रवार (20.05.22) को भी श्री हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए फलों व सब्जियों के भंडारे का आयोजन श्री कामधेनु गौधाम पूछडी, रामनगर में श्री हनुमान धाम के सहयोग से किया, जिसमे समिति द्वारा लगभग 10 कुंटल फल व सब्जियों से गौ माता की सेवा की गई। जिसमें 2 कुंतल तरबूज 1 कुंतल लौकी 1 कुंतल खीरा 1 कुंतल खरबूज 1 कुंतल कद्दू व अन्य मुख्य रूप से प्रदान की गई। श्री हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य श्री विजय जी महाराज ने संस्था के कार्यों की सराहना की व सभी से ऐसे पुनीत कार्यों को निरंतर करने की अपील की, कथाव्यास शशांक भारद्वाज ने गौसेवा से होने वाले लाभ के बारे में आमजन को बताया।
इस पुण्य कार्य में बिशन दत्त शर्मा, हनुमानधाम के कोषाध्यक्ष प्रेम जैन विपिन वर्मा, भगीरथ लाल चौधरी, संजीव मित्तल टिल्लू, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, ईशान अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, श्रेयाँक भारद्वाज, युवा सभासद भुवन डंगवाल, अंकित अग्रवाल, कल्पतरू व्रक्षमित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, सुनील देवल, आरएसएस के अतुल अग्रवाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, अखंड मित्तल, गौधाम के मैनेजर डब्बल भाई व अन्य लोग मौजूद रहे।।
