डकैती और लूट का खुलासा छह आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

किच्छा करीब एक हफ्ते पहले किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इदरपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मित फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपय के कीमती सामान की लूट की थी। किच्छा कोतवाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूट के मामले में छह आरोपियों को गिरफतार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। वही पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले एक स्क्रेप करोबारी को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचे और कारतूस सहित लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।लूट में शामिल चार बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। घटना का खुलासा करते हुए किच्छा कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने बताया कि 16 जनवरी को बदमाशों ने ग्राम इदरपुर स्थित निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में धावा बोलकर ग्राम इदरपुर निवासी ठेकेदार राहुल पुत्र तेज प्रताप सहित उनके दो साथियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और फैक्ट्री से करीब दस लाख के लोहे के पाइप,सरिया,डृल मशीन, लोहे के छल्ले,गैस कटर, ग्लाइडर मशीन, बैल्डिग मशीन सहित अन्य सामान लूट कर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

राहुल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।सीओ ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की गई। कोतवाली पुलिस की टीम के साथ एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम कोई भी घटना के खुलासे में लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज जांच में एक कैटर की संलिप्तता पाएं जाने के बाद पुलिस ने कैटर की खोजबीन शुरू कर दी।इस बीच पुलिस को ग्राम मेहराया रोड़ पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल कैंटर और लुटेरों के रुद्रपुर से किच्छा की ओर आने की सूचना मिली।जिस पर मेहराया रोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका उसमें मौजूद ग्राम सैजना थाना किच्छा ऊधम सिंह नगर निवासी आरिफ हुसैन ग्राम ईसापुर गोटियां,धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी नाहिद उर्फ साहिल, ग्राम सैजना थाना किच्छा ऊधम सिंह नगर निवासी निसार अहमद एवं महबूब शाह, ग्राम हजरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आसिफ, द्वारिका कालोनी फेस दो धर्मपुर, थाना रुद्रपुर स्थाई निवास विवेक नगर टाजिट कैम्प ऊधम सिंह नगर निवासी आफताब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब इनके वाहन की तलाशी ली तो फैक्ट्री से चोरी सामान भी बरामद हुआ।।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

तलाशी के दौरान आरोपी महबूब शाह के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस एवं आरोपी मोहम्मद आसिफ के पास से 12 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपित के अनुसार उनके खिलाफ हज़रत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर निवासी इशरत तथा रिजवान मंसूरी सहित ग्राम सैजना निवासी थाना किच्छा निवासी असलम तथा तसवर भी शामिल थे, लेकिन घटना के दिन आफताब उनके साथ नहीं था। लूट के माल को बरेली में बेचने की कोशिश कर रहे थे आरोपी अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने बताया कि आरोपियों के मुताबिक फैक्ट्री से लूटा गया माल ये लोग द्वारिका फेस टू धर्मपुर थाना रुद्रपुर निवासी स्क्रेप करोबारी आफताब के गोदाम में रखने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन सामान बेच नहीं पाने की वजह से ये लोग आफताब के कहने पर लूटे गए सामान को बेचने के लिए बरेली जा रहें थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। खुलासे के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल अशोक कुमार सिंह,एस एस आई शंकर सिंह रावत,एस आई दीपक जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *