उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उधम सिंह नगर के किच्छा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं किच्छा पुलिस ने स्पा सेंटर पर औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए अनैतिक कार्य में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं किच्छा पुलिस ने स्पा सेंटर से चार लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार किच्छा के मुख्य बाजार स्थित स्पा सेंटर में अनैतिक किए कार्य किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किच्छा पुलिस के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर में छापा मारकर कई लोगों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार रेस्क्यू की गई लड़कियों को रोजगार देने का लालच देकर काम पर रखा गया था और उन्हें मजबूर कर अनैतिक कार्य में धकेल दिया गया।
एसपी सिटी मनोज कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि स्पा सेंटर से 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया और 4 लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक फरीदाबाद निवासी जतिन कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।