स्कूटी से चरस तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, SOG और हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

स्कूटी से चरस तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, SOG और हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी

स्कूटी से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,

SOG एवं हल्द्वानी पुलिस ने भारी मात्रा में चरस संग किया गिरफ्तार,
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विंटर कार्निवाल व नववर्ष से पहले नैनीताल में हाई सिक्योरिटी अलर्ट* *DGP उत्तराखण्ड की सीधी मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का कड़ा एक्शन — बॉर्डर से शहर तक सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर* *विदेशी सैलानियों हेतु C फॉर्म भरना अनिवार्य, अन्यथा होटल संचालकों पर कार्यवाही*

 

 

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग मटर गली एंजल कलेक्शन के पास स्कूटी UK04AE-6391 में सवार नर सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र दीवान सिंह निवासी बडौन खन्स्यु को चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्टंटबाज सावधान! SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी का सख्त संदेश – स्टंटबाजी का नशा मुकदमे में बदलेगा* *वीडियो वायरल हुआ… SSP की तत्काल बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज थार चालक हिरासत में, मुकदमा हुआ दर्ज*

उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

बरामदगी का विवरण
1- 01 किलो 100 ग्राम चरस
2- स्कूटी संख्या UK 04AE 6391

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

गिरफ्तारी टीम
1- SI संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी
2- Si दिनेश जोशी प्रभारी मंगलपडाव चौकी
3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव,
4- का0सन्तोष SOG
5- का0 चंदन SOG
6- का0 अमित ठाकुर