एक रात में 19 लोगों को सांप काटने, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर करें -

एक रात में 19 लोगों को सांप काटने, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बाड़मेर जिले के चौहटन हॉस्पिटल में अचानक स्नेक बाइट (सांप काटने) के 19 मरीज भर्ती होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के दौरान हुई तूफानी तेज बारिश के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलने। जिसके कारण यह घटना हुई,  डॉक्टरों ने बताया कि सभी 19 मरीजों की तत्काल जांच करवाकर इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीजों में सामान्य जहर पाया गया और सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई — काशीपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा।

 

 

बताया जा रहा है कि कोई खेत में काम कर रहा रहा था। तो कोई टहलने निकला था। कोई घर का काम कर रहा था। देर शाम अंधेरा होने के कारण भी सर्प डंस का शिकार हुए. चौहटन के धारासर, चाडार, नवातला जेतमाल नवातला जेतमल, खारिया राठौड़ान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, कापराऊ, सादुल की गफन इन गांवों से कुल 19 लोगों को सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

पिछले 3 दिनों से इन इलाकों में भारी बारिश हुई है. संभवतः रविवार को तेज गर्मी और उमस के बाद जहरीले सांप और जीव जंतु अपने बिलों से बाहर आ गए। यही वजह रही कि एक साथ 19 लोगों को लगभग एक ही समय में सांप ने काट लिया. बताया जा रहा है कि तपन और उमस बढ़ने के साथ स्नेक बाइट के केस भी बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

 

चौहटन अस्पताल के प्रभारी डॉ. अशोक पंवार ने बताया कि स्नेक बाइट के दो मरीज पहले भर्ती हुए थे और रविवार रात को एक साथ स्नेक बाइट के 17 मरीज अस्पताल पहुंचे। ट्रीटमेंट के बाद सभी मरीज खतरे से बाहर है, किसी को रेफर नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *