“उत्तराखंड में सामाजिक जागरूकता: विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्कशॉप के माध्यम से लैंगिक उत्पीड़न एवं महिला अधिकारों पर जागरूकी का कारगर प्रयास”

ख़बर शेयर करें -

“उत्तराखंड में सामाजिक जागरूकता: विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्कशॉप के माध्यम से लैंगिक उत्पीड़न एवं महिला अधिकारों पर जागरूकी का कारगर प्रयास”

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 31.01.2024 को एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी के बी एड विभाग के शिक्षक एवं छात्रों के लिए,पोश अधिनियम के संबंध में वर्कशॉप का आयोजन किया गया,जिसमे कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न से रोकथाम अधिनियम के प्रावधान एवं इंटरनल कंप्लेंट कमिटी की कार्यप्रणाली के विषय पर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

वर्कशॉप में एम बी पी जी कॉलेज की शिक्षिका अनिता जोशी एवं  फैकल्टी भी उपस्थित रही। वर्कशॉप में उपरोक्त अधिनियम के अतिरिक्त भी स्थाई लोक अदालत ,घरेलू हिंसा,जेंडर जस्टिस आदि विषयों पर जागरूक किया गया। वर्कशॉप का संचालन पी एल वी  दिनेश लावशाली द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

उपरोक्त के अतिरिक्त ,वर्कशॉप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार ,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल LSMS एवं LAIS आदि विषयों पर जागरूक किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा अस्पताल में संचालित इंटरनल कंप्लेंट कमिटी के कार्य के संबंध में भी कमिटी के सदस्यों से बात चीत की।