रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

ख़बर शेयर करें -

रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में देशभक्ति व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर के मोहल्ला गुलरघट्टी रोड स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं।

यह भी पढ़ें 👉  एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों की डिजिटल आईडी के लिए फार्मर रजिस्ट्री पर गढ़वाल मंडल में प्रशिक्षण।

इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जफर सैफी सहित अन्य समाजसेवियों को अंगवस्त्र व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की प्रबंधक श्रीमती तब्बसुम ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं स्कूल के मैनेजर साजिद हुसैन ने समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्टंटबाज सावधान! SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी का सख्त संदेश – स्टंटबाजी का नशा मुकदमे में बदलेगा* *वीडियो वायरल हुआ… SSP की तत्काल बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज थार चालक हिरासत में, मुकदमा हुआ दर्ज*

मुख्य अतिथि प्रभात ध्यानी एवं विशिष्ट अतिथि मनमोहन अग्रवाल, मुनीष कुमार, डॉ. जफर सैफी, शिक्षिका दीपा झींगन, उत्कृष्ट राजकीय सेवा के लिए मोहन पांडे, बृजमोहन रावत, वीरेन्द्र रावत तथा रमेश चंद्र आर्या को अंगवस्त्र शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने स्कूल के संस्थापक स्व. जाहिद हुसैन ठेकेदार व स्व. रतनलाल झींगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग व कमजोर वर्ग तक अधिकारी खुद पहुँचें, घर-घर समाधान सुनिश्चित करें: सीएम धामी।

स्कूल के म्यूजिक टीचर अवनेश कुमार आर्या व शबाना परवीन के संचालन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगदीश, शिक्षिका सुहर्ष कुंद्रा, वीके शर्मा, रिदा परवीन, गुंजन रजवार, रुखसाना, आलिया, आफिया, कसाफ, शिफा, ताहिर हुसैन, मनोज, नूरूल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।