उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 26-02-2022 को श्री हरबंश सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
➡️ निरीक्षण के दौरान कोतवाली रामनगर के डाक कार्यालय, CCTNS कार्यालय, मलखाना आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का रख–रखाव सही एवं स्वच्छ पाया गया।
➡️ महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर को निर्देशित किया गया।
➡️ शस्त्रागार में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर जीपी लिस्ट से मिलान किया गया।
➡️ मैस व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सभी कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
➡️ बैरक एवं फैमिली क्वार्टर का निरीक्षण कर जवानों को बैरिक एवम कोतवाली परिसर मे विशेष रूप से साफ सफाई रखने हेतु समय-समय पर सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों से शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।
बाद वार्षिक निरीक्षण के एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली रामनगर में नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा किसी की कोई समस्या ना होने पर सभी को ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बी0एस0 भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर तथा कोतवाली एवं चौकियों के अधि0कर्म0 मौजूद रहे।
