प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसमें एक दस टायरा ट्रक में प्रपत्र में अंकित 5 टन से अधिक लगभग 25 टन मात्रा में अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 20./4./2023 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अवैध खनन की चेकिंग करते हुए महादेव नगर के पास से एक दस टायरा ट्रक में प्रपत्र में अंकित 5 टन से अधिक लगभग 25 टन मात्रा में अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे विधिक कार्यवाही हेतु वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सुपुर्द कर दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों की संतजनों ने की सराहना ।

 

 

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर ,उप प्रभागीयवनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में , वन क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर रेंज के नेतृत्व में आज दिनांक 20/04 /2023 को रामनगर रेंज की टीम द्वारा एक डंपर अवैध खनन में लिप्त पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं का अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन को सुरक्षित कठिया पुल चौकी खड़ा किया गया टीम में श्री ओंमकार सिंह वन दरोगा, श्री मोहन सिंह वन दरोगा ,श्री मनवर रावत वन दरोगा ,श्री चंदन बिष्ट वन दरोगा, श्री हिरदेश कुमार पीआरडी श्रमिक, चालक श्री आमिर खान आदि कर्मचारी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

 

 

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमीज्ञ वन प्रभाग ,वन क्षेत्र अधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में गश्त के दौरान वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज की टीम द्वारा बसई के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को सुरक्षित कटिया पुल चौकी में खड़ा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोले सीएम धामी: गीता मानवता का शाश्वत मार्गदर्शन

 

 

 

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रधान के निर्देशन में, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल द्वारा कालू सिद्ध से बिना प्रपत्र के एक डंपर को उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा साथ ही एक फोल्डर की बाइक दोनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में खड़ा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *