करवाचौथ पर विशेष सौगात: एसएसपी प्रहलाद मीणा ने महिला पुलिस कर्मियों को दिया अवकाश, पारिवारिक जिम्मेदारी के सम्मान का संदेश।

ख़बर शेयर करें -

करवाचौथ पर विशेष सौगात: एसएसपी प्रहलाद मीणा ने महिला पुलिस कर्मियों को दिया अवकाश, पारिवारिक जिम्मेदारी के सम्मान का संदेश।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का यह संवेदनशील निर्णय महिला पुलिस कर्मियों के लिए न केवल राहत भरा है, बल्कि उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान भी करता है। करवाचौथ के अवसर पर पूरे दिन की छुट्टी देकर उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि परिवार और व्यक्तिगत जीवन का संतुलन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो विषम परिस्थितियों में भी निष्ठापूर्वक अपने दायित्व निभाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "अतिथि देवो भवः" की भावना को आत्मसात करती नैनीताल पुलिस, चिलचिलाती धूप में भी पर्यटकों की सेवा में डटी पुलिस।

 

 

महिला पुलिसकर्मियों ने इस पहल के लिए एसएसपी का आभार व्यक्त किया और खुशी जताई कि वे इस त्यौहार को अपने परिवार के साथ मना सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

 

इस निर्णय से महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा और यह दिखाता है कि पुलिस प्रशासन केवल कर्तव्यों पर ही नहीं, बल्कि अपने स्टाफ की भलाई और मानसिक संतुलन पर भी ध्यान देता है। इस तरह की पहल कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाने और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है।