पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।
ख़बर शेयर करें -

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कालाढूंगी: आज सोमवार, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण एवं वनों की अग्नि सुरक्षा पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षक मदन बिष्ट, पूर्व पार्षद भुवन सिंह डंगवाल और गर्जिया समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुबेर सिंह अधिकारी सहित कई विशेषज्ञ और अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

 

 

 

प्रमुख अतिथियों का संदेश:

हैल्ड्वानी के रिटायर रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को वनों में आग से होने वाले नुकसान, प्रदूषण नियंत्रण, प्रकृति संरक्षण तथा औषधीय पौधों के उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने आग से बचाव के उपायों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

 

 

गर्जिया समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी अहमियत को समझते हुए समाज में जागरूकता फैलाना चाहिए। वहीं, रामनगर के पूर्व पार्षद भुवन डंगवाल ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वनों की अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत करें और पौधों को लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के भार्गवी रावत और कनिष्क जोशी का 38वें राष्ट्रीय खेलों में चयन।

 

 

शैक्षिक संदेश और विद्यार्थियों की भागीदारी:

कालेज की प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी ने छात्रों से कहा कि आज के कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए संदेशों को अपने दैनिक जीवन में उतारें। इस गोष्ठी का संचालन भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता जोशी जी द्वारा किया गया। आयोजन में कक्षा नौ से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के लगभग एक सौ छात्राएं एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की 06 स्टंटबाजों सहित नाव मालिक पर की कार्यवाही, अपील स्टंटबाजी आपको अस्पताल भी ले जा सकता है और जेल भी, न दें मौत को चुनौती।

 

 

 

समापन:

इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। सभी उपस्थितों ने कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने का आश्वासन दिया।